अब वो दिन दूर नहीं जब पूर्णिया में जहाज भी उतरेगा,जनता को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

 अब वो दिन दूर नहीं जब पूर्णिया में जहाज भी उतरेगा,जनता को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

बिहार के पूर्णिया में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में आयोजित इस रैली में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हुई. पीएम मोदी ने पूर्णिया में अपने संबोधन के दौरान हवाई सेवा, मखाना से लेकर अपने लक्ष्य के बारे में भी बताया. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की सरकार कभी बिहार को पिछड़ा कहकर पीछा छुड़ा लेती थी. सीमांचल को पिछड़ा कहकर पलड़ा झाड़ लेती थी. लेकिन एनडीए सरकार ने सीमांचल के भाग्य को बदलने के लिए आकांक्षी जिला व ब्लॉक जैसी योजना चलायी है. पूर्णिया देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले आकांक्षी जिलों में अपनी जगह बनायी है. पीएम ने पूर्णिया के लोगों को इसके लिए बधाई दी।पीएम मोदी रैली में आए लोगों के उत्साह से गदगद हुए. उन्होंने कहा कि बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ की कभी कोई कमी नहीं थी. किसान भरपूर मक्का उजाते हैं. जूट और मखाना की भी खूब खेती करते हैं. बिहार का 20 प्रतिशत मखाना अकेले पूर्णिया के किसान पैदा करते हैं. हमने आपके सामर्थ को सम्मान दिया. इसका नतीजा दिया. मखाना को सूपर फूड के रूप में एनडीए सरकार प्रमोट कर रही है।पीएम मोदी ने जी-20 का जिक्र किया और मेहमानों को श्रीअन्न मोटा अनाज खिलाने की बात बतायी. छोटे किसानों के मेहनत और उन्हें मिलने वाले फायदे के बारे में पीएम ने बताया. उन्होंने कहा कि पूरे भारत का पहला ग्रीनफील्ड एथेनॉल प्लांट पूर्णिया में लगाया गया है. रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर और कटिहार-जोगबनी रेलखंड के विद्युतकरण की भी बात पीएम मोदी ने की. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया में हवाई जहाज भी उतरेगा वो दिन भी अब दूर नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post