पीएम ने बिहार के गया से लालू पर बोला हमला,कहा-बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम राजद है

 पीएम ने बिहार के गया से लालू पर बोला हमला,कहा-बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम राजद है
Sharing Is Caring:

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार बिहार के दौरे पर हैं, वो बिहार के गया पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने संकल्प पत्र के बारे में बात की साथ ही कहा कि आपका उत्साह साफ बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार. पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला कहा घमंडिया गठबंधन वाले सनातन को डेंगू मलेरिया कहते हैं।पीएम मोदी ने गया पहुंच कर सबसे पहले कहा कि गया जी को हम प्रणाम कर रहे हैं. फिर पीएम ने भगवान विष्णु और भगवान बुद्ध को प्रणाम किया. उन्होंने कहा हम भगवान विष्णु और भगवान बुद्ध को प्रणाम कर रहे हैं. पीएम ने गया के बारे में बात करते हुए कहा कि ये वो धरती है जिसने बिहार के वैभव को देखा है।पीएम ने आगे नवरात्री का जिक्र करते हुए कहा कि आज नवरात्री भी है. सम्राट अशोक की जयंती है. जिसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा कि ये चुनाव विकसित भारत का चुनाव है. पीएम ने जनसमर्थन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपका उत्साह साफ बता रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. बीजेपी ने हाल ही में चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जिसे उन्होंने संकल्प पत्र का नाम दिया है जारी किया. जिसका जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अभी दो दिन पहले बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. ऐसा पहली बार है कि संकल्प पत्र को गारंटी कार्ड बोला जा रहा है. पीएम ने कहा कि साथियों अब अगले पांच सालों के लिए मोदी का गारंटी कार्ड अपडेट हो गया है गरीबों को अगले पांच साल तक मुफ्त राशन मिलेगा।पीएम ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद ने भी इतने सालों तक बिहार पर राज किया है. लेकिन इनकी हिम्मत नहीं है कि अपनी सरकारों ने क्या काम किए, उसकी चर्चा कर लें. पीएम ने कहा कि बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा राजद है. बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम राजद है. बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार राजद है, इन्होंने चारा चोरी की है कोर्ट ने मुहर लगा दी है, जंगल राज भ्रष्टाचार इनकी देन है. पीएम मोदी ने कहा कि राजद ने लोगों को बिहार छोड़ने को मजबूर कर दिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post