नित्यानंद राय ने नीतीश को बताया भस्मासुर,बोले-अति पिछड़ों के साथ अत्याचार करने वाली राजद के साथ की सत्ता की साझेदारी

 नित्यानंद राय ने नीतीश को बताया भस्मासुर,बोले-अति पिछड़ों के साथ अत्याचार करने वाली राजद के साथ की सत्ता की साझेदारी
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही बिहार में सियासी बयानबाजी जोरों पर हैं। और बीजेपी लगातार महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है।वही बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियां में जुट गई है।वही इधर बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है।हालांकि केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होने नीतीश कुमार की तुलना भस्मासुर से कर दी। और कि अति पिछड़ों को सताने और अत्याचार करने वाली राजद के साथ नीतीश कुमार ने सत्ता की साझेदारी कर ली। नित्यानंद राय सोमवार को पटना के चंद्रवंशी संकल्प सम्मेलन में शामिल हुए थे।1674812218 1629563568 22nitish 3c 1 1 जहां उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। और केंद्र सरकार की नौ साल के उपलब्धियों गिनाईं है।दरअसल बता दें कि नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार भस्मासुर हैं। जैसे भगवान शंकर ने भस्मासु को वरदान दिया था। लेकिन उस ने उन्हीं पर हाथ रखने की कोशिश की। वैसे ही नीतीश कुमार को ताकत अति पिछड़ों ने दी। लेकिन उन्होने ऐसे उस दल के साथ सत्ता की साझेदारी की है। जिसने अति पिछड़ों को सताया और अत्याचार किया है। बीते 15 सालों में राजद की सरकार में अति पिछड़ों को अपमानित किया गया। फिर चाहे वो लालू यादव हो या तेजस्वी यादव, उन्ही से नीतीश ने हाथ मिलाया।9k68m5pg tejashwiइससे पहले प बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर नित्यानंद राय ने कहा था कि सब जानते हैं कि बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी, 40 में से 40 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं। अपने प्रदेश जिनको एक भी सीट नहीं मिलने वाली वो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। आपको बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे हैं। जिसके तहत उन्होने हाल ही में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post