PM मोदी 16 मई को 70 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र,22 राज्यों में रोजागर मेला का आयोजन

 PM मोदी 16 मई को 70 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र,22 राज्यों में रोजागर मेला का  आयोजन
Sharing Is Caring:

PM नरेंद्र मोदी एक बार फिर युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. पीएम 16 मई को 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे.वही बता दें कि केंद्र सरकार का यह पांचवां रोजगार मेला है जो कि 22 राज्यों के 45 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.वही बता दें कि रोजगार मेले में वरिष्ठ मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों पर उपस्थित रहने को कहा गया है.दरअसल बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में तो धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर में होंगे. सभी 45 केंद्रों पर मंत्री रहेंगे.वही आपकों बतातें चले कि पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर जारी करेंगे. jobs 1497778132वहीं बीजेपी इस दिन को अहम बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों में तैयारी भी शुरू कर दी है. वरिष्ठ मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों पर रोजगार मेले में उपस्थित रहने को कहा गया है.इसके तहत पीयूष गोयल मुंबई, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर,अश्विनी वैष्णव जयपुर, हरदीप सिंह पुरी कपूरथला में रहेंगे निर्मला सीतारामन चेन्नई, नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम, ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल, अनुराग सिंह ठाकुर शिमला में रहेंगे.केंद्र के सभी मंत्रालय और विभाग ये भर्तियां करेंगे. 1681369520हर एक मंत्रालय और विभागों में नियुक्तियों और रिक्तियों को भरने की निगरानी केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार मेले में आयकर निरीक्षक, कर सहायक, कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, टेक्निशियन, डाक सहायक, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, कॉन्सटेबल, क्लर्क, आशुलिपिक, निजी सहायक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिल बल के कर्मी और लाइब्रेरियन शामिल हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post