दिल्ली और बिहार समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी की येलो अलर्ट,भारी बारिश की दी चेतावनी

 दिल्ली और बिहार समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी की येलो अलर्ट,भारी बारिश की दी चेतावनी
Sharing Is Caring:

मौसम विभाग ने आज और कल राजस्थान, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। आज बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी तेज बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय,नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 अगस्त से दो सितंबर तक बारिश हो सकती है।जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

1000380635

आईएमडी ने बुधवार को बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में इस साल अगस्त में 23 दिन तक बारिश हुई और इस महीने पिछले 14 वर्षों में सबसे अधिक बारिश वाले दिन रहे। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले सर्वाधिक बारिश 2012 में 22 दिन और उसके बाद 2011 में 20 दिन हुई थी। आईएमडी ने कहा कि इसके अतिरिक्त इस वर्ष अगस्त राष्ट्रीय राजधानी के लिए सबसे अधिक वर्षा वाला महीना भी रहा है जहां अब तक 291.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई जिससे राज्यभर में 85 और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई और राजधानी शिमला में कई पेड़ गिर गए। राज्य में अब तक 126 रोड बंद हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post