ममता सरकार के खिलाफ आज सड़क पर उतरी बीजेपी,शाम 6 बजे तक बंगाल रहेगा बंद

 ममता सरकार के खिलाफ आज सड़क पर उतरी बीजेपी,शाम 6 बजे तक बंगाल रहेगा बंद
Sharing Is Caring:

सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है। कल छात्रों के प्रोटेस्ट पर सीएम ममता की पुलिस के एक्शन के खिलाफ बीजेपी ने आज बंगाल बंद का ऐलान किया है। बीजेपी का ये बंगाल बंद सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है और शाम छह बजे तक चलेगा। आज बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पूरे बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।बीजेपी के बंद का असर भी सुबह से दिखने लगा है। हुगली में ट्रेन के आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है।

1000380315 1

अलीपुरद्वार में प्रदर्शनकारियों को बंगाल पुलिस ने हिरासत में लिया है। बीजेपी की मांग है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए छात्रों की बिना शर्त रिहा करे। वहीं मंगलवार को भी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी नेता धरने पर बैठे थे। यहां भी पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और जब कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे गए। घंटों तक बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में संघर्ष चलता रहा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post