युपी में एनकाउंटर बिहार में छिड़ी सियासत,सुधाकर सिंह ने योगी पर साधा निशाना,कही ये बात

 युपी में एनकाउंटर बिहार में छिड़ी सियासत,सुधाकर सिंह ने योगी पर साधा निशाना,कही ये बात
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने मार गिराया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी थे जिन पर पांच-पांच लाख के इनाम की घोषणा की गई थी।वही आपकों ताजा जानकारी देते चले कि बीते रात माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को तीन अभियुक्तों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है।इस मुद्दे पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। आरजेडी एमएलए सुधाकर सिंह ने एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। yogi Adityanathसुधाकर सिंह ने कहा है कि ऐसे में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।वही आपकों बतातें चले कि सुधाकर सिंह ने कहा कि एनकाउंटर एक कानून विरुद्ध आचरण है ऐसा करने से मानवाधिकारों का सरासर उल्लंघन होता है। इसे जायज नहीं कहा जा सकता। अगर कोई अपराधी है तो उसे गिरफ्तार कीजिए, जेल भेजिए।nitish kumar pti 1 1134795 1660111542 1 सजा देने के लिए इस देश में न्यायालय और न्याय प्रणाली है। जो लोग अपराधी हैं उन्हें न्यायधीश सजा देंगे ना कि कोई नेता । अगर नेता न्यायाधीश बनने लगे तो लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न जो जाएगा। यह होता रहा तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post