विपक्षी एकता की मुहिम जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे केंद्र सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है-सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विपक्षी एकता की मुहिम जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे केंद्र सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है भाजपा की सरकार घबराहट में है। इसी वजह से अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की नोटिस और पूछताछ जैसे मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। शनिवार को नीतीश कुमार जातिगत गणना में अपना डाटा देने अपने घर गए थे।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस थमाया है। 16 अप्रैल को उनसे पूछताछ की जाएगी। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी के मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में है। मुख्यमंत्री केजरीवाल से उसी सिलसिले में सीबीआई पूछताछ करेगी। बख्तियारपुर में पत्रकारों नीतीश कुमार इस पर राय मांगी तो नीतीश कुमार केंद्र सरकार पर भड़क गए।वही इधर बतातें चले कि बिहार में जनसुराज पदयात्रा निकाल रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन और जेपी को टेंशन देने के मूड में हैं।हालांकि आपकों बता दें कि देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दिया है।वही बीजेपी ने भी कमर कस ली है।वही दूसरी तरफ हाल ही में हुए बिहार विधान परिषद चुनाव में एक सीट पर जनसुराज समर्थित उम्मीदवार को मिली जीत के बाद पीके का कॉन्फिडेंस बढ़ गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 में भी वे सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर चुनावी जंग बना सकते हैं।
हालांकि, प्रशांत किशोर ने अभी नई राजनीतिक पार्टी बनाने से इनकार किया है, लेकिन चुनाव में उम्मीदवारों का समर्थन करने के संकेत दिए हैं।वही आपको बतातें चले कि प्रशांत किशोर अभी बिहार में जनसुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान वैशाली जिले में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया। पीके ने कहा कि अगर लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं और कोई ईमानदार प्रत्याशी खड़ा होता है तो जनसुराज उनकी मदद करेगा। इसके बाद राजनीतिक गलियारों शुरू हो गई है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव कुछ सीटों पर बीजेपी और महागठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी उतार सकते हैं।