यूपी में जंगलराज है या कानून का राज?-राजद का सीएम योगी पर तीखा हमला

 यूपी में जंगलराज है या कानून का राज?-राजद का सीएम योगी पर तीखा हमला
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में हुए इस हत्याकांड के बाद राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी व कैमरे की निगरानी में अतीक अहमद और उसके भाई को शूटर द्वारा मार दिया जाता है. हत्या करने वाले शूटर पार्टी विशेष का नारा लगाते हैं. यह यूपी पुलिस की विफलता है या संरक्षण? क्या ये मानवाधिकार का उल्लघंन नहीं ? यूपी में जंगलराज है या कानून का राज ? जनता तय करे. बता दें कि हत्या के बाद से राज्य के लगभग सभी बड़े नेताओं ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.yogi Adityanathदरअसल बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने मार गिराया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी थे जिन पर पांच-पांच लाख के इनाम की घोषणा की गई थी।वही आपकों ताजा जानकारी देते चले कि बीते रात माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को तीन अभियुक्तों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है।इस मुद्दे पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। आरजेडी एमएलए सुधाकर सिंह ने एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। सुधाकर सिंह ने कहा है कि ऐसे में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।वही आपकों बतातें चले कि सुधाकर सिंह ने कहा कि एनकाउंटर एक कानून विरुद्ध आचरण है ऐसा करने से मानवाधिकारों का सरासर उल्लंघन होता है। 12 03 2023 rjd bjp 23354212 205842406इसे जायज नहीं कहा जा सकता। अगर कोई अपराधी है तो उसे गिरफ्तार कीजिए, जेल भेजिए। सजा देने के लिए इस देश में न्यायालय और न्याय प्रणाली है। जो लोग अपराधी हैं उन्हें न्यायधीश सजा देंगे ना कि कोई नेता । अगर नेता न्यायाधीश बनने लगे तो लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न जो जाएगा। यह होता रहा तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post