सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के सीएम,डिप्पी सीएम होंगे डीके शिवकुमार,कांग्रेस ने किया ऐलान

 सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के सीएम,डिप्पी सीएम होंगे डीके शिवकुमार,कांग्रेस ने किया ऐलान
Sharing Is Caring:

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सिद्धारमैया ही कांग्रेस के नए सीएम होंगे और डीके शिवकुमार एकलौते डिप्टी सीएम होंगे. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं से कांग्रेस की जीत के लिए दिन-रात मेहतन की. शिवकुमार शानदार संगठनकर्ता हैं. 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा. सिद्धारमैया के नाम का औपचारिक ऐलान हो गया है.कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे जबकि डीके शिवकुमार उनके डिप्टी होंगे. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, congress leaders celebrate their win in the karnat jpg 1684376191लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात को ही पार्टी नेताओं ने इस पर मुहर लगा दी है. दरअसल बता दें कि कर्णाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार जो कि मुख्यमंत्री बनने पर अड़े थे, लेकिन अब उनको मना लिया गया है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी निभाई है.सूत्रों ने दावा किया है कि सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के लिए हामी भर दी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी से फोन पर बात करने के बाद डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनने पर राजी हो गए हैं. Screenshot 2023 05 18 10 36 12 96 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12हालांकि बताते चलें कि सोनिया गांधी से बात करने से पहले तक शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने पर अड़े थे.कर्नाटक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों की आधिकारिक घोषणा आज हो सकती है. वही आपको जानकारी देते चले कि कर्नाटक चुनाव में जीत के पीछे डीके शिवकुमार की बड़ी भूमिका मानी जाती है. चुनाव जीतकर आए अधिकांश विधायकों का भी उन्हें समर्थक प्राप्त है. सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ने कल यानी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post