जमीन के बदले नौकरी घोटाला: ED ऑफिस पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,आज होगी पूछताछ

 जमीन के बदले नौकरी घोटाला: ED ऑफिस पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,आज होगी पूछताछ
Sharing Is Caring:

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आज राबड़ी देवी से पूछताछ होनी है. वो दिल्ली में ED के ऑफिस पहुंची हैं.वही बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गुरुवार को करीब 11.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंची। इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पहले इस मामले की जांच के क्रम में सीबीआइ ने लालू परिवार के सभी सदस्यों के नाम से खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा मांगा है। जिसमें लालू परिवार को  2004 से 2009 तक का संपत्ति ब्यौरा देना होगा। इसमें उनके बेटी और दामाद भी शामिल हैं। cbi reaches at former cm rabri devi 1678084082वही बता दें कि साल 2004 से 2009 तक तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद, मंत्री तेजप्रताप एवं मीसा भारती समेत लालू की सभी सात बेटियों के नाम से खरीदी, गिफ्ट की गई या लीज पर दी गई अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया है। rashtriya janata dal rjd chief lalu prasad yadav 1672924912वही आपको बताते चले कि इधर कल सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के परिवार के सभी सदस्य जैसा की सात बेटी और दामाद से 2004से अभी तक का हिसाब देने की बात कही है। हालांकि सीबीआई ने इसके लिए नोटिस जारी किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post