बिहार: जातीय गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई,कल नहीं हो पाई थी हियरिंग

पटना हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में बिहार में चल रहे जातीय गणना पर रोक लगा दिया था. जिसके बाद बिहार सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले पर सुनवाई होगी. पहले बुधवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन जस्टिस संजय करोल के मामले से खुद को अलग किए जाने के बाद अब इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी. दरअसल पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में चार मई को दिए एक अंतरिम आदेश में इसपर रोक लगा दिया है. कोर्ट ने अब तक एकत्र किए डाटा को भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है. वही आपको बता दें कि बिहार में हुए जातीय गणना का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। बिहार में जातीय गणना के प्रथम चरण का काम पूरा कर लिया गया है. दूसरे चरण की शुरुआत 15 अप्रैल को हुआ था. वही बिहार सरकार के क्थनानुसार बताया जा रहा है कि गणना का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है.
बिहार सरकार ने जातीय गणना कराने के लिए 500 करोड़ रुपए जारी किया है.बिहार में जातीय गणना के खिलाफ कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है.