राहुल-तेजस्वी में बन गई बात या सिर्फ दिखावे भर रह गया आज वाला दिल्ली का बैठक?

 राहुल-तेजस्वी में बन गई बात या सिर्फ दिखावे भर रह गया आज वाला दिल्ली का बैठक?
Sharing Is Caring:

तेजस्वी यादव ने आज को दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के अलावा अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव के अलावा राज्यसभा सांसद मनोज झा, संजय यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

1000507516

माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई। दरअसल, बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खींचतान मची है।आरजेडी जहां लगातार तेजस्वी यादव को गठबंधन का मुख्यमंत्री प्रत्याशी बता रहा है वहीं कांग्रेस के कई नेता कह चुके हैं कि सीएम का फेस चुनाव रिजल्ट आने के बाद तय होगा। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई माय का लाल नहीं रोक सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post