अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए,ममता बनर्जी पर भड़के सीएम योगी

 अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए,ममता बनर्जी पर भड़के सीएम योगी
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे. सीएम योगी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. उन्होंने सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है।हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर सब चुप हैं. मुर्शिदाबाद दंगों पर कांग्रेस चुप है. समाजवादी पार्टी (सपा) चुप है. टीएमसी चुप है. वे धमकियों पर धमकियां दे रहे हैं. वे बेशर्मी से बांग्लादेश में जो हुआ उसका समर्थन कर रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए. वे भारत की भूमि पर बोझ क्यों बन रहे हैं।

1000507528

बता दें कि मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में संशोधित वक्फ अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. ममता ने लोगों से धर्म के नाम पर गैर-धार्मिक गतिविधियों में शामिल न होने का भी आग्रह किया।ममता ने कहा, हर किसी को अनुमति के साथ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का लोकतांत्रिक अधिकार है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे कानून को अपने हाथ में न लें. कानून की रक्षा के लिए हमारे पास संरक्षक हैं और हमें किसी राक्षस की जरूरत नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post