महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर आज लिया जाएगा फैसला!सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बुलाया गया मुंबई

 महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर आज लिया जाएगा फैसला!सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बुलाया गया मुंबई
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को बहुमत दे दिया है। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। वहीं नतीजों के मुताबिक अब महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक होगी और इस दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा और फिर महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा महायुति के तीनों दलों भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की अलग-अलग बैठक भी हो सकती है। दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद महायुति ने जीते हुए सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने का आदेश दिया है।

1000431240

इसके अलावा आज महायुति के तीनों दलों की अपनी-अपनी विधायक दल की बैठक हो सकती है। वहीं विधायकों के मुंबई पहुंचने के बाद बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना की सेपरेट विधायक दल की बैठक होगी। इसके अलावा विधायक दल का नेता चुनने के बाद महायुति के तीनों प्रमुख नेताओं की बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक होगी और सीएम पद पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि कल हुई शिवसेना की ऑनलाइन बैठक में फैसला लेने का पूरा अधिकार एकनाथ शिंदे को दिया गया है।महायुति को मिला प्रचंड बहुमतबता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) महज 46 सीट पर सिमटकर रह गई। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भाजपा ने 132 सीट जीती हैं, जबकि शिवसेना ने 57 सीट और एनसीपी को 41 सीट मिली हैं। वहीं एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 16 सीट और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट जीती हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post