Chandrayaan-3 की कामयाबी से रक्षा और विमान कंपनियों के शेयर हुए रॉकेट, इलेक्ट्रॉनिक्स में 19% तक दिखा उछाल

 Chandrayaan-3 की कामयाबी से रक्षा और विमान कंपनियों के शेयर हुए रॉकेट, इलेक्ट्रॉनिक्स में 19% तक दिखा उछाल
Sharing Is Caring:

Chandrayaan-3 की चंद्रमा की सतह पर सफल लैंडिंग से जहां भारत में उत्साह का माहौल है. वहीं, शेयर बाजार भी इस उत्सव में शामिल हो गया है. विमान, अंतरिक्ष एवं रक्षा क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को तेजी देखने को मिल रही है. चंद्रयान-3 अभियान में 200 से भी अधिक कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाली कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स भी शामिल है. सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर बृहस्पिवार वी सुबह 11.30 बजे 19.69 प्रतिशत तक उछल गया है।sharemarket5 1673605229 जबकि पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटे के शेयर में 17.30 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. इसी तरह एमटीएआर टेक्नोलॉजीज में 10.32 प्रतिशत और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में 2.69 प्रतिशत की तेजी देखी गई. Share Market Update 9रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी भारत फोर्ज का शेयर 1.63 प्रतिशत, अस्त्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स में 2.63 प्रतिशत और लार्सन एंड टुब्रो में 1.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post