ईमानदारी से चुनाव कैसे लड़ें हमने जनता को दिखाया,सीएम केजरीवाल बोले-पहले सिर्फ बवाल होती थी

 ईमानदारी से चुनाव कैसे लड़ें हमने जनता को दिखाया,सीएम केजरीवाल बोले-पहले सिर्फ बवाल होती थी
Sharing Is Caring:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, गजब ही हो गया. यह अद्भुत और अकल्पनीय है. ऐसा लग रहा है कि कल का ही दिन था कि जब 26 नवंबर 2012 को पार्टी बनी तब लग रहा था कि एक विधायक भी बन पाएगा.लेकिन उसके बाद हमलोग कड़ी मेहनत किए थे।उसके बाद आखिरकार सफलता हाथ लगी है।वही सीएम केजरीवाल ने आगे कहा,देश में इस समय 1300 पार्टी हैं लेकिन उनमें से 6 ही राष्ट्रीय पार्टी हैं. उनमें से भी सिर्फ 3 पार्टी ही ऐसी हैं जिनकी 2 या ज्यादा राज्यों में सरकार है। वो है बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस.kejriwalवही आपकों बतातें चले कि आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. चुनाव आयोग ने आप को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दे दी है. वहीं, दूसरी ओर शरद पवार की एनसीपी और ममता बनर्जी की टीएमसी को झटका लगा है और इन दोनों पार्टियों के साथ साथ सीपीआई ने भी नेशनल पार्टी का दर्जा खो दिया है.वही बता दें कि आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए बडी खुशी की बात है।हालांकि चुनाव आयोग ने नॉर्थ ईस्ट के राज्य नगालैंड और मेघालय में एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस को राज्य दलों के रूप में मान्यता जारी रहेगी. चुनाव आयोग ने सोमवार को जारी अपने आदेश में तेलंगाना में बीआरएस सहित कई राजनीतिक दलों की राज्य पार्टी की स्थिति को भी रद्द कर दिया, जबकि टिपरा मोथा को मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल का दर्जा दिया. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी को राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा मिला है.वही इधर सीएम केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया का कसूर ये था कि उन्होंने दिल्ली में गरीब लोगों को अच्छी शिक्षा का सपना दिया. kejriwal aap 1670400435वहीं, सत्येंद्र ने अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा दी. पर इन दोनों के पीछे सारी राष्ट्रीय विरोधी ताकतें लग दईं. सत्येंद्र जैन बेचारा नहीं है, वह तो देशभक्त और महान क्रांतिकार भगत सिंह का चेला है.दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता को दिखा दिया कि कैसे ईमानदारी से चुनाव लड़ा जा सकता है. सरकार सिर्फ इमानदारी से ही चलाई जा सकती है. हमारा सपना देश को नंबर वन पर पहुंचाना है. इस सपने को आम आदमी पार्टी साकार करेगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post