कर्नाटक में टिकट को लेकर JP नड्डा की अगुवाई में प्रदेश के BJP नेताओं के साथ अहम बैठक जारी

 कर्नाटक में टिकट को लेकर JP नड्डा की अगुवाई में प्रदेश के BJP नेताओं के साथ अहम बैठक जारी
Sharing Is Caring:

कर्नाटक के बीजेपी नेताओं की बैठक आज फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हो रही है. बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री वासवराज बोम्मई, प्रल्हाद जोशी, महामंत्री सीटी रवि, कर्नाटक प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और संगठन मंत्री मौजूद हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली लौटने से पहले कर्नाटक उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए अंतिम रूप से चर्चा की जा रही है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को हुआ था। इस बैठक में बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगा था।JP Nadda 1 1 सबसे खास बात यह है कि राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे हुए थे। इससे पहले शनिवार को सुबह और शुक्रवार को देर रात तक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर विस्तार से मंथन किया गया। वहीं प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी होने से पहले ही लॉबिंग शुरू हो गई थी। nvnu7l6g jpटिकट की चाहत रखनेवाले पैरवी कर रहे हैं तो कई अपनों को टिकट दिलवाने के लिए पैनल को अप्रोच कर रहे हैं।वही रविवार की बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, कर्नाटक के अनुभवी पार्टी नेता बीएस येदियुरप्पा और पार्टी के महासचिव बीएल संतोष संसदीय बोर्ड के सदस्यों शामिल हुए थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post