मणिपुर में फिर भड़की हिंसा,नहीं थम रहा फायरिंग,आगजनी की कोशिश,सुरक्षाबलों पर हमला

 मणिपुर में फिर भड़की हिंसा,नहीं थम रहा फायरिंग,आगजनी की कोशिश,सुरक्षाबलों पर हमला
Sharing Is Caring:

मणिपुर में अभी भी पूरी तरह से शांति स्थापित नहीं हुई है. रह रहकर यहां पर हिंसा हो रही है. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद कुछ दिनों तक पूरी तरह से शांति लौटी थी. चीजें पटरी पर लौटीं थीं मगर इसके बाद फिर से दंगाई उपद्रव पर उतारू हैं. मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा सुबह सुबह से शुरू हो गया है। राजधानी के पूर्वी जिले में सेना, असर राइफल्स, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस के संयुक्त बलों ने आधी रात तक फ्लैग मार्च किया. क्वाथा और कांगवई इलाकों में हथियारों से गोलीबारी हुई. सुबह तक रुक-रुक कर गोलीबारी हुई।io8tqgco manipurमणिपुर में देर शाम से ही आगजनी, हिंसा की खबरें फिर से आईं. सेना और पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सुबह-सुबह तक फायरिंग की आवाजें आईं. आधी रात तक सुरक्षाकर्मी फ्लैगमार्च करते रहे. एक अस्पताल के पास पैलेस कंपाउंट में आगजनी का प्रयास किया गया. 9a5b391ca0fa9776427faadf4356b6491683383428067503 originalशुक्रवार शाम लगभग 1000 लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और आगजनी और तोड़फोड़ किया. RAF ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां दागी. इसमें दो नागरिक घायल हो गए.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post