किसानों के समर्थन में उतरी विनेश फोगाट,बोली-अगर ऐसे सड़कों पर बैठे रहेंगे तो हमारा देश तरक्की नहीं करेगा..
किसान आंदोलन 2.0 के आज 200 दिन दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में यहां पर किसान एकत्र हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वहीं, पेरिस ओलंपिक में शामिल रही विनेश फोगाट भी धरने पर पहुंची. इस दौरान विनेश ने धरने पर ज्यादा समय नहीं बिताया लेकिन किसानों को संबोधित किया और फिर खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हो गई।विनेश ने धरने के दौरान कहा कि किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग आप अपने हक और इंसाफ के लिए आए हैं, वो हक आपको मिले. ऐसे में आप लोगों को अपना हौंसला नहीं तोडना है और आपकी बेटी आपके साथ है. मैं सरकार से भी यही गुज़ारिश करती हूं और हम भी देश के वासी है और अगर हम कोई आवाज़ उठाते हैं तो हर बार वो पोलिटिकल नहीं होता है. आपको हमारी आवाज़ भी सुननी चाहिए।
हमारे परिवार की आवाज़ सुननी चाहिए. कम से काम हमे बोलने का हक़ तो मिलना चाहिए।ये लोग नाजायज मांग नहीं उठा रहे हैं. हमारी मां ने हमें कैसे पाला है, हमे पता है. हमारे पास तो इतनी जमीन भी नहीं हैं और आज 200 दिन पूरे हो गए हैं. पहले भी तेरह महीने आंदोलन चला था. जो मांगें सरकार से मानी थी, वो अभी तक पूरी नहीं हुई है. किसान के बिना हम कुछ नहीं हैं और हम खिलाड़ी भी नहीं है और अगर किसान ना हो तो भी. हमारे देश के लोग अगर ऐसे सड़कों पर बैठेंगे तो हमारा देश तरक्की नहीं करेगा।