चिराग की पार्टी में नहीं होने वाली है कोई टूट,बोली सांसद वीना देवी-आरजेडी फैला रही है अफवाह
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की अटकलें लगाई जा रही है. चर्चा है कि उनके तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. इस बीच वैशाली से सांसद वीणा देवी ने ऐसी किसी भी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।’चिराग के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं हम’: वैशाली से एलजेपीआर सांसद वीणा देवी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरजेडी भ्रम फैला रहा है।
ऐसी कोई बात नहीं है. हम सभी सांसद अपने नेता चिराग पासवान के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब हमलोग पहले से एनडीए का हिस्सा हैं तो फिर बीजेपी में शामिल होने की बात कहां से आ गई?आरजेडी के दावे पर वीणा देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी वाले अफवाह फैलाकर पार्टी नेताओं में मतभेद कराना चाहते हैं लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद अपने नेता के साथ हैं, उनके विजन को आगे बढ़ाने के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. आरजेडी को अपने जंगलराज को याद करना चाहिए।