बीजेपी में शामिल हुए लोबिन हेम्ब्रम,चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की पार्टी को लगा बड़ा झटका

 बीजेपी में शामिल हुए लोबिन हेम्ब्रम,चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की पार्टी को लगा बड़ा झटका
Sharing Is Caring:

हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रम ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन भी मौजूद रहे। बता दें कि लोबिन हेम्ब्रोम को इस साल की शुरुआत में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इसके अलावा झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन के साथ मंच पर मौजूद रहे। बता दें कि उनकी पत्नी गीता कोड़ा भी इस साल की शुरुआत में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। वहीं झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इसे झामुमो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पहले चंपई सोरेन और अब लोबिन हेम्ब्रम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है, जिससे राज्य में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिली है।

1000382337

बाबूलाल मरांडी ने दी बधाईइस मौके पर झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बीजेपी जॉइन करने पर लोबिन हेम्ब्रम को बधाई दी है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता, पूर्व विधायक श्री लोबिन हेम्ब्रम जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा परिवार में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।’वहीं इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “कल चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हुए, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे जाकर उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए, इसलिए मैं सुबह आया और उनसे बात की। मैंने चंपई सोरेन को असम में आमंत्रित किया है। उन्हें मां कामाख्या मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भी आमंत्रित किया और मेरे घर पर भोजन करने के लिए भी आमंत्रित किया।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post