उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती,नोटिफिकेशन जल्द होगा रिलीज

सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। इस समय टीचिंग से लेकर मेडिकल फील्ड तक में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इनके बारे में जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को संबंधित भर्ती के लिए नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जांच करनी होगी और यह देखना होगा।कि क्या वे निर्धारित पद के लिए पात्रता नियमों को पूरा करते हैं। आइए जानते हैं कहां-कहां निकली है नौकरी। कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने प्रिंसिपल वैज्ञानिक एवं सीनियर वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती निकाली है है।
यह भर्ती परमानेंट बेसिस पर की जाएगी। भर्ती के लिए एएसआरबी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है।
Comments