ट्रेन में फटा सिलिंडर,UP के 8 लोगों की दर्दनाक मौत,सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

 ट्रेन में फटा सिलिंडर,UP के 8 लोगों की दर्दनाक मौत,सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
Sharing Is Caring:

तिरुपति से रामेश्वरम-कन्याकुमारी जा रही एक स्पेशल ट्रेन में आग लग गई है. इस घटना में आठ यात्री मारे गए हैं, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. आग पेंट्री कोच में लगी. इस घटना में कई लोग बुरी तरह झुलस गए. बताया जा रहा है कि आग सिलिंडर फटने से लगी. ट्रेन तमिलनाडु के मदुरै पहुंचने वाली थी, जब इसमें सुबह आग लग गई. रेलवे ने मरने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बताया जा रहा है कि एक यात्री गैस जला रहा था. Yogi Adityanath 1 1सिलिंडर से गैस लीक हुआ और आग लगने के बाद सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई. दूसरे कोच तक आग फैल गई और कई लोग डिब्बे में ही फंसे रहे. दरअसल आपको बताते चलें कि फायरफाइटर्स की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बचाया है. Prabhatkhabar 2022 08 c459f786 d6c2 4561 ab05 ab200a2be50f train newsबताया जा रहा है कि आग लगने के बाद खौफ में 60 यात्री ट्रेन से कूद गए और अपनी जान बचाई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post