नीतीश राज में उनके अपने हीं विधायक अब नहीं हैं महफूज,नालंदा में बाइक सवार बदमाशों ने जदयू विधायक के ऊपर तान दी बंदूक

 नीतीश राज में उनके अपने हीं विधायक अब नहीं हैं महफूज,नालंदा में बाइक सवार बदमाशों ने जदयू विधायक के ऊपर तान दी बंदूक
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले के हिलसा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण (Krishna Murari Sharan) उर्फ प्रेम मुखिया की गाड़ी को रोक कर दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल तान दी. यह पूरी घटना शुक्रवार की शाम की है. बताया जा रहा है कि विधायक अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने ओवरटेक कर जेडीयू विधायक (Bihar MLA) की गाड़ी को रोक दी. छह की संख्या में बदमाश थे. वहीं, बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 31 अक्टूबर को नालंदा दौरे पर हिलसा आएंगे, जहां पटेल कॉलेज में आयोजित कार्यकम में शामिल होंगे. इसको लेकर विधायक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे।

IMG 20231028 WA0029

जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने बताया कि शुक्रवार की शाम हिलसा के पटेल कॉलेज गए हुए थे. पटेल कॉलेज के वो सेक्रेट्री भी हैं. मुख्यमंत्री 31 तारीख को पटेल कॉलेज आ रहे हैं, इसी कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने संध्या में गया था. लौटने के क्रम में पटेल कॉलेज के पास मोड़ पर दो बाइक सवार छह की संख्या में बदमाशों ने गाड़ी को रोका और फिर गली गलौज करने लगे. इसके बाद पिस्टल दिखाया, जब मेरा गार्ड नीचे उतरने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाश भागने लगे. मैंने उसका पीछा किया फिर त्रिलोक बिगहा गांव के पास से एक बदमाश को पकड़ लिया. बदमाश इतने बेखौफ थे कि हथियार लहराते हुए भाग रहे थे. मैंने हिलसा डीएसपी को फोन कर घटना की जानकारी दी फिर पुलिस एक्शन में आई थी.हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने फोन पर बताया कि इस मामले में विधायक के द्वारा एक आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. डीएसपी ने बताया कि बदमाश शराब के नशे थे. मामला जो भी हो गहन तरीके से जांच चल रही है. जल्द ही और बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post