बदरीनाथ धाम का आज सुबह खुल गया कपाट,दर्शन के लिए 10 हजार से अधिक पहुंचे है श्रद्धालु

 बदरीनाथ धाम का आज सुबह खुल गया कपाट,दर्शन के लिए 10 हजार से अधिक पहुंचे है श्रद्धालु
Sharing Is Caring:

DESK: आज सुबह सात बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं कपाट खुलने के समय हेलीकाप्टर से बदरीनाथ धाम में पुष्प वर्षा भी किया गया। आपको बताते चले की आज कपाट खुलने के अवसर पर करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल और अखंड ज्योति के दर्शन करने और घृत कंबल का प्रसाद ग्रहण करने के लिए धाम पहुंचे है। बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम दर्शन यात्रा विधिवत शुरू हो गई है।

IMG 20230427 082918 1

पूरे देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में रात्रि से ही दर्शनों के लिए आतुर होकर आस्था पर पर जमें थे। आज सुबह से हीं तड़के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दक्षिण द्वार से भगवान कुबेर ने बामणी गांव के हक-हकूकधारियों के साथ बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश किया।उसके बाद वीआइपी गेट से बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और वेदपाठियों ने उद्धव जी की उत्सव मूर्ति के साथ मंदिर के अंदर प्रवेश किया।वहीं उद्धव और कुबेर की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित करने से पहले रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्त्री वेश धारण कर मां लक्ष्मी को गर्भगृह से बाहर लाकर लक्ष्मी मंदिर में विराजित किया गया । मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के निर्देशन में द्वार पूजन का कार्यक्रम हुआ। पूजा अर्चना के बाद गाड़ू घड़े को मंदिर के अंदर ले जाया गया। ठीक सुबह सात बजकर 10 मिनट पर जयकारों के बीच बद्री विशाल के कपाट खोले दिए गए।

IMG 20230427 082936

कपाटोद्घाटन में ज्योतिषपीठ के संत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, समिति के सदस्य वीरेंद्र असवाल, आशुतोष डिमरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।आपको बता दें कि इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से गेंदे के फूलों सहित अन्य फूलों से सजाया गया था। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों एवं जय बद्रीविशाल के जयकारों के साथ देश-विदेश से आये हजारों श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही चारधाम की यात्रा विधिवत शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम व श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए पहले ही खुल गए थे। वहीं आज कपाट खुलते ही सभी श्रद्धालु बारी-बारी से भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर रहे हैं। बाबा बदरीनाथ के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हुए है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post