गाली वाली वीडियो पर बोले तेजस्वी यादव,ऐसे तो कितने लोग हम लोगों को दिन-रात गाली देते हैं

तेजस्वी यादव की सभा में मंच के सामने से किसी ने जमुई सांसद चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. अब इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. गुरुवार (18 अप्रैल) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्हें भी किसी ने वीडियो भेजा था. उन्होंने देखा है.’तेजस्वी यादव ने कहा कि वीडियो जनता के बीच का है. हम अपना भाषण दे रहे थे. जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता. गाली देने पर उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोई भी दे सकता है. इसमें बात का बतंगड़ क्यों बनाना? अगर ऐसी बात मेरे कान तक आई होती तो यह कोई बर्दाश्त करता है क्या? चुनाव के दौरान कौन बेवकूफ होगा जो ऐसी बातें करेगा? पब्लिक में कौन है क्या है वह अपना वीडियो बना रहा है. हम भाषण दे रहे हैं. हजारों लोग हैं. कोई भी अपना वीडियो बनाकर भेज सकता है. ऐसे तो कितने लोग हम लोगों को दिन-रात गाली देते हैं.जंगलराज को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा केंद्र में 10 साल से उनकी सरकार है. 17 साल से उनकी डबल इंजन की सरकार है. उनके सांसद उनके विधायक फिर भी जंगलराज? ये अपनी सरकार को कोस रहे हैं क्या?नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा में नहीं जा रहे हैं इस पर कहा कि वह उनके अभिभावक हैं. उनके प्रति पूरा सम्मान है. उनके अगल-बगल में दो-चार लोग हैं उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. अभी यह स्थिति नहीं है कि मैं किसी की आलोचना करूं. मैं जब किताब लिखूंगा तो उसमें उन सारे व्यक्तियों के बारे में जिक्र करूंगा कि वो कौन लोग हैं जिन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तेमाल किया है.वहीं दूसरी ओर अनंतनाग में बिहार के प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या की घटना पर उन्होंने कहा, “दुखद घटना है, प्रशासन को देखना है कि ऐसी घटना क्यों हो रही हैं।