चिराग के मां को गाली देने वाले घटना पर बोले सम्राट चौधरी-जो गाली देने वाले लोग हैं उनको बचने नहीं दिया जाएगा चुन-चुनकर कारवाई होगी

 चिराग के मां को गाली देने वाले घटना पर बोले सम्राट चौधरी-जो गाली देने वाले लोग हैं उनको बचने नहीं दिया जाएगा चुन-चुनकर कारवाई होगी
Sharing Is Caring:

तेजस्वी यादव की सभा में हुई गाली-गलौज के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. गुरुवार (18 अप्रैल) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में सम्राट चौधरी ने दो टूक में जवाब दिया. उन्होंने इसे अशोभनीय और पीड़ादायक बताया.सम्राट चौधरी ने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के दलितों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान की पत्नी और चिराग पासवान की माता को जिस तरह गाली-गलौज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से की जा रही है यह अशोभनीय है, पीड़ादायक है. इस पर जरूर कार्रवाई होगी. चुन-चुनकर कार्रवाई होगी इतना मैं कंफर्म करता हूं. एक भी व्यक्ति जो गाली देने वाले लोग हैं उनको बचने नहीं दिया जाएगा.”गाली-गलौज वाला वीडियो बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से गुरुवार (18 अप्रैल) को शेयर किया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने लिखा, “तेजस्वी जी के हार का बौखलाहट देखिए! एनडीए के वरिष्ठ नेता चिराग पासवान जी का लोकप्रियता देखकर भरे मंच से उनके परिवार को भद्दी भद्दी गाली दिलवा रहे हैं. बिहार का दलित समाज अबकी चुनाव में जवाब अपने मताधिकार से देगा.”बता दें कि तेजस्वी यादव की सभा में हुई गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जमुई में 16 अप्रैल को तेजस्वी यादव की सभा थी. इस पूरे मामले पर चिराग पासवान बयान देते हुए भावुक हो गए. चिराग ने कहा कि किसी की मां-बहन को सरेआम गाली देना महिलाओं का अपमान है. जो लोग महिलाओं का ही सम्मान नहीं करते, वो अपने क्षेत्र की क्या रक्षा कर पाएंगे?उधर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने सफाई दी है. तेजस्वी का कहना है कि भीड़ से किसी ने यह काम किया और वीडियो बनाया है. मंच से ऐसा कुछ नहीं हुआ है. बात को बेवजह बढ़ाया जा रहा है. चुनाव का समय है ऐसे में कोई ऐसा क्यों करेगा? वीडियो किसी ने भेजा था. मैंने देखा है. ऐसी बातें सुनकर कोई बर्दाश्त करता है क्या? ऐसे तो कितने लोग हम लोगों को दिन-रात गाली देते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post