केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के बयान पर बोले अमित शाह,उन्होंने दिल से माफी मांगी है अब कोई नाराजगी नहीं है
केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के क्षत्रिय समाज को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में परषोत्तम रूपाला ने दिल से माफी मांगी है. अब कहीं और नाराजगी नहीं है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री रूपाला ने वाल्मिकी समाज के एक कार्यक्रम में बयान दिया था, ‘अंग्रेजों ने हम पर राज किया. राजा भी उनके आगे झुक गए. उन्होंने (राजाओं ने) उनके (अंग्रेजों) साथ रोटियां तोड़ीं और अपनी बेटियों की शादी उनसे की. दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ, लेकिन वे झुके नहीं.’
Comments