सिसोदिया ने पत्नी के साथ चाय पीते हुए आज शेयर की तस्वीर,11 बजे आप कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई, जिसके बाद पार्टी के नेताओ-कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जेल से निकलने के बाद वे सीएम अरविंद के घर गए और उनके माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद अपने घर पहुंचे. अब जमानत के बाद, शनिवार को उनके कार्यक्रमों का शेड्यूल है. आज सुबह 9 बजे वह राजघाट जाएंगे।

इसके बाद मंदिर होकर वे 11 बजे वह पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।वहीं आज सुबह मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ X पर फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा, ‘आजादी की सुबह की पहली चाय. 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।
Comments