वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का आज दौरा करेंगे पीएम मोदी,कर सकते हैं बड़ा ऐलान

 वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का आज दौरा करेंगे पीएम मोदी,कर सकते हैं बड़ा ऐलान
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में केरल में हुए भीषण भूस्खलन के बाद चल रहे राहत एवं पुनर्वास प्रयासों का आकलन करने के लिए शनिवार को वायनाड का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री का लगभग 11 बजे कन्नौर पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां से वे वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.प्रधानमंत्री लगभग 12:15 बजे आपदा से प्रभावित जमीनी स्थानों का दौरा करेंगे, जहां वे वर्तमान में चल रहे निकासी कार्यों के बारे में बचाव दलों से जानकारी प्राप्त करेंगे।

1000367849

प्रधानमंत्री मोदी प्रभावित लोगों के लिए प्रभावी सहायता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में पुनर्वास प्रयासों की देखरेख करेंगे.प्रधानमंत्री राहत शिविर और अस्पताल का भी दौरा करेंगे, जहां वे भूस्खलन के पीड़ितों और बचे लोगों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां उन्हें घटना और चल रहे राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. 30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंदक्कई में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post