पुलिस की वर्दी में सोनाक्षी सिन्हा की दहाड़,12 मई को OTT पर होगी रिलीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करना अब हर सितारे की पहली पसंद बन गई है. एक के बाद एक सितारे अपना OTT डेब्यू कर रहे हैं. इसी बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं ओटीटी पर रिलीज होने वाली कुछ बड़ी फिल्मों की जानकारी. जिनका लुत्फ उठाने के लिए आपको घर से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है. बस अपने घर पर बैठकर अपने फोन पर इन फिल्मों को देख सकते हैं.बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा स्टारर थ्रिलर वेब सीरीज ‘दहाड़’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. शो के मेकर्स ने गुरुवार को इसका पहला ऑफिशियल पोस्ट पर भी शेयर कर दिया है. जिसमें सोनाक्षी पुलिस की वर्दी पहने हुए नजर आ रही हैं. फिल्म में एक्ट्रेस अंजलि भाटी का किरदार निभाएंगी. ‘दहाड़’ 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. बता दें, इस साल की शुरुआत में, यह बर्लिनले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर करने वाली पहली भारतीय सीरीज बन गई है.
वही आपकों बतातें चले कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक दसरा अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जमकर कमाई की है. मेकर्स ने ओटीटी रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 27 अप्रैल को रिलीज होगी. हालांकि हिंदी में देखने के लिए अभी और इंतजार करना होगा.