CRPF में कांस्टेबल की निकली बंपर भर्ती,69 हजार रुपये की पाएं नौकरी,यहां करना होगा आवेदन

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की नौकरी की तैयारी करने वाले युवा आपको देशभर में मिल जाएंगे. फोर्स में नौकरी के लिए पगडंडियों पर दौड़ते हुए युवाओं की बस एक ही तमन्ना होती है कि उन्हें किसी भी तरह से नौकरी मिल जाए. इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहे है सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में निकली वैकेंसी के बारे में. सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होती है. अगर आप इस नौकरी को पाना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं. सीआरपीएफ में होने वाली कांस्टेबल की भर्ती की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब युवाओं के पास मौका है कि वे इस नौकरी के लिए आवेदन कर पाएं. कांस्टेबल के पद पर नौकरी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 2 मई है. सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 9212 पदों पर युवाओं की नियुक्ति होगी. इसमें से 9105 पद पुरुष तो 107 महिला उम्मीदवारों के लिए है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीआरपीएफ कांस्टेबल और ट्रेड्समैन के तहत कुल मिलाकर 148 तरह के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है. इसमें बुगलर, रसोइया, सफाई कर्मचारी, चालक, नाई, धोबी और बढ़ई सहित कई सारे पद शामिल हैं. अगर इस पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को दी जाने वाली सैलरी की बात करें, तो उन्हें 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना सैलरी दी जाएगी.