RJD नेता शिवानंद तिवारी की धर्मपत्नी विमला तिवारी का निधन,सीएम नीतीश ने जताया शोक

 RJD नेता शिवानंद तिवारी की धर्मपत्नी विमला तिवारी का निधन,सीएम नीतीश ने जताया शोक
Sharing Is Caring:

राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी का निधन हो गया। सोमवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले 15 मई को उनको पारस अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। करीब 11 वर्ष पूर्व उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था । विमला तिवारी के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, राष्ट्रीय महासचिव बिनू यादव, प्रदेश महासचिव ई. अशोक यादव, प्रमोद राम ने शोक जताया। अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।nitish kumar वही बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी की धर्मपत्नी बिमला देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि बिमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं। मुख्यमंत्री ने शिवानन्द तिवारी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिए प्रार्थना की है। वही दुसरी ओर बता दें कि इधर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।01 11 2022 rjd1 23175451इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिनों एक बार फिर से नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हुए हैं,जहां अहम बैठक हुई, इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं।2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा की बेचैनी को बढ़ा दिया है। इसका सीधा उदाहरण 20 मई को कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था। हालांकि इस समारोह में विपक्ष के 18 दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post