वोटर लिस्ट से जुड़ेंगे जन्म,मृत्यु के आंकड़े,केंद्र सरकार लाएगी इसके लिए विधेयक

 वोटर लिस्ट से जुड़ेंगे जन्म,मृत्यु के आंकड़े,केंद्र सरकार लाएगी इसके लिए विधेयक
Sharing Is Caring:

देश में जल्द ही जन्म और मृत्यु से जुड़े आंकड़ों को मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा. इन आंकड़ों को समग्र विकास प्रक्रिया से भी जोड़ा जाएगा. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है. गृह मंत्री ने बताया कि जन्म और मृत्यु से जुड़े आंकड़ों को मतदाता सूची और समग्र विकास प्रक्रिया से जोड़ने के लिए संसद में एक विधेयक लाने जा रही है. इस संबंध में अभी योजना बनाई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि जनगणना एक ऐसा प्रोसेस है, f541b7ac 8ee7 489b aff6 008b11d78f95 PM Modiजो विकास के एजेंडे का आधार बनेगा. वही बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के कार्यालय ‘जनगणना भवन’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि डिजिटल, पूर्ण और सटीक जनगणना के आंकड़ों का फायदा बहुआयामी होता है. जब जनगणना के आंकड़ों पर आधारित योजना बनाई जाती है,amit sha तो इससे गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचना सुनिश्चित होता है. अमित शाह का कहना है कि अगर बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के डाटा को सही तरीके से संरक्षित किया जाएगा, तो इससे विकास कार्य के लिए प्लान किया जा सकेगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post