कल होगा राजद जिलाध्यक्षों की बैठक का आयोजन,मिशन 2024 के लिए मिलेगा मंत्र

राजद के जिलाध्यक्षों की बैठक का आयोजन पटना में सोमवार को किया जा रहा है. बैठक में मिशन 2024 के लिए नेताओं को मंत्र दिया जाएगा. बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार की राजनीति में पूर्व नौकरशाहों को जगह मिल रही है।वही बता दें कि अब आईएएसएस और आईपीएस राजनीति में रुचि ले रहे हैं।हाल ही के दिनों में देखा गया था कि राजनीतिक विशेषज्ञ प्रशांत किशोर के जनसुराज में कई रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस शामिल हुए हैं।वही दूसरी तरफ बड़ी खबरें सामने आ रही है।जहाँ अब राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। हालांकि इस बात की जानकारी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दी है। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि करुणासागर ने पिछले दिनों राजद की सदस्यता ग्रहण की थी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। लालू प्रसाद के निर्देश पर 2024 और 2025 के चुनावों के मद्देनजर टीम को मजबूत किया जा रहा है।