अगले तीन साल में यूपी से पूरी तरह खत्म हो जाएगी गरीबी,सीएम योगी ने आज कर दिया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाराजगंज में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले तीन साल में प्रदेश से गरीबी को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार हर गरीब के सिर पर छत, हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है।उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में यूपी देश का नंबर वन राज्य बनेगा और तीन साल में प्रदेश से गरीबी खत्म होगी. लेकिन इस बयान को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है विपक्ष ने कहा ये वही बीजेपी है जिसने किसानों की आय दूनी करने और हर गरीब के सर पर छत देने का वादा किया था लेकिन ये वादे आज तक पूरे नहीं हुए.

उन्होंने कहा कि ये वादा भी सिर्फ एक वादा ही साबित होगा और कुछ नहीं।सीएम योगी रोहिन बैराज के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 654 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों के समय “एक जनपद, एक माफिया” का राज था, लेकिन अब “एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज” बन रहा है. उन्होंने कहा कि अब दंगाई जेल में हैं, त्यौहार पर डर का नहीं, उल्लास का माहौल है।मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए सरकार की योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं. मुसहर, वनटांगिया और थारू जैसी जनजातियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि महाराजगंज जिले में रोहिन नदी पर बने नए बैराज से 16 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और 5400 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी मिलेगा।