पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का PM मोदी ने किया उद्घाटन,कठिन वैश्विक हालातों में भी भारत ने विकास की गति को बनाए रखा

 पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का PM मोदी ने किया उद्घाटन,कठिन वैश्विक हालातों में भी भारत ने विकास की गति को बनाए रखा
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पुरी में आज देश की 17वीं और राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह ट्रेन पुरी को हावड़ा से जोड़ेगी. इसके साथ ही पीएम ने 8200 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन​ किया है. इसके साथ ही बता दें कि वंदे भारत ट्रेन लगभग पंद्रह राज्य को यह तोहफा मिल चुका है। वही बता दे कि इसमें पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की परियोजना भी शामिल है, जिसका शिलान्यास पीएम मोदी ने किया है. 66a332881c7c0dc053068a288ffe699f09b30वह इस लोकार्पण और शिलान्यस कार्यक्रम में दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े, जबकि ओडिशा के गवर्नर गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सशरीर शामिल हुए.पीएम मोदी उद्घाटन के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि बीते वर्षों में भारत ने कठिन से कठिन वैश्विक हालातों में भी अपने विकास की गति को बनाए रखा है. इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि इस विकास में हर राज्य की भागीदारी है, देश हर राज्य को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है.e148a4b677b791a735a4535332f8b8fa1665637010042488 original आज का नया भारत टेक्नोलॉजी भी खुद बना रहा है और नई सुविधाओं को तेजी से देश के कोने-कोने में पहुंचा भी रहा है. उन्होंने कहा कि यह वंदे भारत ट्रेन, भारत ने अपने बलबूते ही बनाई है. वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और पुरी के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध को और मजबूत करेगी. पीएम ने कहा, ‘आज देश में 17 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं; ये कनेक्टिविटी और देश की अर्थव्यवस्था दोनों को बढ़ावा दे रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post