PM मोदी ने 9 सालों में बदल दी देश की तस्वीर और तकदीर-जेपी नड्डा

 PM मोदी ने 9 सालों में बदल दी देश की तस्वीर और तकदीर-जेपी नड्डा
Sharing Is Caring:

अगरतला में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व ने पिछले 9 सालों में भारत की तस्वीर और तकदीर को बदल डाला है. 2014 से पहले भारत का नाम भ्रष्टाचारी देशों में सम्मिलित था. तब UPA की सरकार में 2014 में ना जमीन छोड़ी, ना आकाश छोड़ा और ना ही पाताल छोड़ा. तीनों जगह जमकर भ्रष्टाचार ही किया. आज मोदी ने 13,125 किलोमीटर की सड़क बनाकर सारे बॉर्डर को सुरक्षित कर दिया है. 2014 के बाद पीएम मोदी ने भारत को बेहद मजबूत देश बना दिया है. वही दुसरी तरफ बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार में बीजेपी ने एनडीए का खाका तैयार कर लिया है। राज्य की 40 में से करीब 30 लोकसभा सीटों पर बीजेपी खुद लड़ेगी, जबकि अन्य 10 पर वह अपने सहयोगियों को सेट करेगी। इसमें केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की रालोजपा, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलजेडी, जीतनराम मांझी की HAM और मुकेश सहनी की वीआईपी को जगह दी जाएगी। हालांकि, अभी तक मांझी और सहनी के एनडीए में आने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जोड़ी को कमजोर करने के लिए बीजेपी इन सभी को अपने खेमे में लाने की कवायद कर रही है।वही दुसरी तरफ बता दें कि बिहार की सियासत में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी अभी पूरी तरह छाए हुए हैं। jp nadda 0बीते रविवार को मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मांझी ने महागठबंधन छोड़ने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ छोड़ने के बाद उन अगला कदम क्या होगा, इस पर वे 19 जून को फैसला करे इस दिन उन्होंने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। मांझी एनडीए में जाने के अलावा थर्ड फ्रंट बनाने पर भी विचार कर रहे हैं। इस बैठक में वे अहम फैसला ले सकते हैं।HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19 जून को हो रही है। इसमें महागठबंधन सरकार से समर्थन वापसी का निर्णय लिया जाएगा। उसके बाद महामहिम से मिलकर सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे सामने कई विकल्प हैं। थर्ड फ्रंट पर भी विचार हो रहा है।बिहार के सियासी गलियारों में जीतनराम मांझी के एनडीए में जाने की अटकलें सबसे तेज हैं। पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। चर्चा है कि बीजेपी ने मांझी को आगामी लोकसभा चुनाव में एक स देने का प्लान बना दिया है, जिस पर संतोष सुमन को टिकट दिया जा सकता है। इसके अलावा जीतनराम मांझी को राज्यपाल का पद भी ऑफर किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post