बिहार में आसमान से बरस रही आग,24 घंटे में हुई 6 लोगों ने तोड़ा दम
बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सूरज सुबह से ही आग उगलने लगता है. राज्य में ऐसे कई जिले हैं जहां का तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है. भीषण गर्मी और हीट वेव ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. हर दिन कई लोग हीट वेव की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान इस भयानक गर्मी की चपेट में आकर राज्य में 6 लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज, भागलपुर और मुंगेर में लू के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लू की चपेट में आने से भागलपुर के घोघा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही एक यात्री की मौत हो गई.आसमान इस समय आग उगल रहा है और चल रही तेज लू लोगों की मौत का कारण बन रही है. मुंगेर के मंझगांय गांव के रहने वाले उमेश चौधरी की मौत भी लू लगने के कारण हो गई. 55 वर्षीय उमेश पुजारी थे. वहीं बांका अमरपुर प्रखंड में गर्मी के कारण 5 लोगों की तबीयत खराब हो गई है. पांचो को गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है.