पप्पू यादव ने लालू-तेजस्वी से देर रात की मुलाकात,एक सीट पर बनी सहमति?

 पप्पू यादव ने लालू-तेजस्वी से देर रात की मुलाकात,एक सीट पर बनी सहमति?
Sharing Is Caring:

2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन महागठबंधन में समझौता जारी है. महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट कितनी सीटों पर लड़ेगी यह तय करना है. इस बीच जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात की है.पप्पू यादव ने मुलाकात की तस्वीर मंगलवार (19 मार्च) की शाम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. हालांकि पोस्ट में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने या सीटों की डिमांड जैसी कोई बात नहीं लिखी है, लेकिन बीजेपी को जीरो पर आउट करने की बात जरूर कही है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन का लक्ष्य बताते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. इस मुलाकात की वजह पोस्ट में ही उन्होंने बताई है.पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात! मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है.”बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. बिहार में सात चरणों में चुनाव होगा. एनडीए में बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान को पांच, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एक-एक सीट दी गई है. मुकेश सहनी की पार्टी एनडीए में शामिल होने वाली थी लेकिन नहीं हुई है. अब महागठबंधन में भी आज-कल में सीटों के बंटवारे की घोषणा हो सकती है.उधर पशुपति पारस ने भी मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि वह लालू यादव के संपर्क में हैं. अगर सीटों को लेकर बात बनती है तो पारस भी महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. बीते मंगलवार की शाम पशुपति पारस दिल्ली से पटना लौटे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post