वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक को आज किया जाएगा पेश,मंजूरी मिलने की है पूरी संभावनाएं!

सरकार लोकसभा में आज ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से संबंधित विधेयक को पेश करेगी। इस विधेयक में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और संभवतः स्थानीय निकायों के चुनावों को एक साथ कराने का प्रावधान है। ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पेश किए जाने की उम्मीद है।

शिवसेना ने भी अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है, क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण विधायी कामकाज पर चर्चा होनी है।कांग्रेस के सभी लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है, जिसमें आज (मंगलवार) की महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए सदन में उनकी उपस्थिति अनिवार्य की गई है। लोकसभा में मंगलवार को पेश किए जाने वाले वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को पेश किए जाने के लिए पार्टी सांसदों को सूचीबद्ध किया गया है।
Comments