प्रियंका गांधी की पाकिस्तान में जमकर होने लगी तारीफ,बीजेपी ने किया विरोध

 प्रियंका गांधी की पाकिस्तान में जमकर होने लगी तारीफ,बीजेपी ने किया विरोध
Sharing Is Caring:

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखे बैग की चर्चा काफी हो रही है. वह सोमवार को यह बैग लेकर संसद पहुंची थीं. देश में एकतरफ जहां इसका विरोध हो रहा है, वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है।फवाद चौधरी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? प्रियंका गांधी ने अपनी धाक जमाई है, यह शर्मनाक है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई।संसद की कार्यवाही के दौरान सोमवार को प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर आई थीं.

1000442882

इससे साफ समझा जा सकता है कि वह फिलिस्तीन के समर्थन में हैं. बता दें, प्रियंका गांधी समय-समय पर इजरायल की गाजा पर कार्रवाई को लेकर बयान देती रहती हैं. बैग की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें तरबूज जैसे प्रतीक बने थे, जिसे एकजुटता का निशान माना जाता है. फिलिस्तीन के निवासी अपनी एकजुटता दिखाने के लिए तरबूज की फोटो का इस्तेमाल करते हैं।बीजेपी ने इस मुद्दे को निशाना बनाते हुए प्रियंका पर हमला बोला. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है. इसी वजह से हर चुनाव में उनकी करारी हार हो रही है. इससे पहले प्रियंका गांधी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना भी कर चुकी हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post