जमीन सर्वे पर बोली नीतीश की मंत्री-सरकार कोई भी काम करती है तो विरोधियों को गड़बड़ हीं लगता है..
भूमि सर्वे सर्वेक्षण पर विपक्ष ने भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया है. इस पर बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि भूमि सर्वे आज से शुरू हो रहा है, अधिकांश मामले जमीन विवाद को लेकर ही होते हैं. सर्वे हो जाएगा तो जमीन मालिक को स्वामित्व मिलेगा, झंझट खत्म हो जाएगा यह तो सरकार की अच्छी पहल है।उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे सरकार की बहुत अच्छी पहल है और इससे बिहार के सभी लोगों को फायदा होगा जो जमींदार हैं, किसान है उनको स्वामित्व मिलेगा. सरकार कोई भी काम करती है तो विरोधियों को गड़बड़ लगता है।
अब इसका तो कोई जवाब ही नहीं है, क्योंकि उनके पास तो कोई काम नहीं है. इसलिए सरकार के सही फैसले को भी गलत बता देते हैं।कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या मामले पर लेसी सिंह ने कहा कि जो कोलकाता में घटना घटी है, वह काफी निंदनीय है, भारत हर सभ्य समाज इसकी निंदा करेगा और हम तो महिला हैं. महिला होने के नाते चाहेंगे कि इस तरह की घटना कहीं नहीं हो. इस पर केंद्र सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोलकाता के मामले में तो केस सीबीआई को हैंडोवर किया गया है अब तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जो भी दोषी होंगे उस ऊपर सख्त कार्रवाई होगी. हम तो चाहेंगे की दूसरी ऐसी घटना ना हो।