सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोले नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी,हमें उम्मीद है की जल्द ही होगी कारवाई
कोलकाता रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ममता सरकार को फटकार लगाते हुए तीखे सवाल पूछे. अब इस पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने जो इस मामले का स्वत संज्ञान लिया है हम उसका स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है की अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट TMC गुंडों द्वारा RG कर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और डॉक्टरों के साथ मारपीट हुई, उस पर भी कारवाई करेगा. पूरे प्रदेश में लगभग सभी संस्थानों में वित्तीय अनियमितता हो रही हैं।
उन्होंने कहा, हमारी और जनता की यही मांग है की मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वह इस्तीफा नहीं देती हैं तो बड़ा हादसा हो सकता है।अस्पताल के चेस्ट विभाग में नौ अगस्त को सेमीनार हॉल के भीतर महिला डॉक्टर का शव पाया गया था जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे. कोलकाता पुलिस ने इस घटना के संबंध में अगले दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच कोलकाता पुलिस से सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया और सीबीआई ने 14 अगस्त को जांच शुरू कर दी. हाईकोर्ट ने मृतका के माता-पिता की याचिका समेत कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी. मृतका के माता-पिता ने अदालत की निगरानी में जांच कराने का अनुरोध किया था।