उद्धव ठाकरे के घर आज MVA ने बुलाई आपातकालीन बैठक,विधानसभा चुनाव से पहले सियासत हुई तेज

 उद्धव ठाकरे के घर आज MVA ने बुलाई आपातकालीन बैठक,विधानसभा चुनाव से पहले सियासत हुई तेज
Sharing Is Caring:

उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर आज महाविकास अघाड़ी की आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले सहित महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि इस बैठक में राज्य की मौजूदा स्थिति और चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी लेकिन यह भी संभावना है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग भी मुद्दा हो सकता है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और बस तारीखों का ऐलान होना बाकी है।

1000380631

चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
इस बैठक में सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्टैचू खंडित होना, बदलापुर यौन हिंसा, रामगिरी महाराज के विवादित बयान के बाद राज्य में हो रहें विरोध प्रदर्शन, राज्य की कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक का समय आज दोपहर 12 बजे रखा गया है। बैठक को लेकर शरद पवार उद्धव ठाकरे के घर 12 बजे मातोश्री जायेंगे।बता दें कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी भी आज मुंबई पहुंच रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post