कोलकाता मामले में कल भाजपा ने बुलाया बंगाल बंद,जानिए बंद के दौरान क्या-क्या रहेगा खुला?

 कोलकाता मामले में कल भाजपा ने बुलाया बंगाल बंद,जानिए बंद के दौरान क्या-क्या रहेगा खुला?
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और बेरहमी से की गई हत्या के विरोध में प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को छात्र संगठनों ने इस घटना के विरोध में नबन्ना रैली का आयोजव किया और प्रदर्शन किया जिसे भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है। वहीं, अब भाजपा ने भी बुधवार को बंगाल बंद का ऐलान किया है। पार्टी ने जानकारी दी है कि ये बंद 12 घंटे का होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि बंद के दौरान राज्य में क्या खुला रहेगा और क्या नहीं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने ‘नबन्ना अभियान’ मार्च निकाला था।

1000380315

इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस वालों के बीच झड़प भी देखने को मिली है। प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन (पानी की बौछारें) भी की।अब तक इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है कि बंगाल के बंद के दौरान क्या खुलेगा रहेगा और क्या बंद रहेगा। हालांकि, बंगाल बंद के दौरान सार्वजनक परिवहन सेवाओं पर असर पड़ सकता है। प्रदर्शनकारी बस, रेलवे जैसे ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बाधित कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर प्राइवेट दफ्तर बंद किए जा सकते हैं। भाजपा की ओर से बुलाए गए बंद के दौरान अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए माना जा रहा है कि बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। प्रदर्शनकारियों पर की गई पुलिस कार्रवाई को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाराजगी जताई है। जेपी नड्डा ने कहा कि कोलकाता से पुलिस की मनमानी की तस्वीरों ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देने वाले हर व्यक्ति को नाराज कर दिया है। दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना तो मूल्यवान है लेकिन महिला सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post