विपक्षी गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर मंत्री तेजप्रताप ने किया बड़ा दावा,कहा-नीतीश कुमार हीं होंगे पीएम पद का उम्मीदवार

 विपक्षी गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर मंत्री तेजप्रताप ने किया बड़ा दावा,कहा-नीतीश कुमार हीं होंगे पीएम पद का उम्मीदवार
Sharing Is Caring:

मुंबई में आज विपक्षी दलों की तीसरी बैठक हो रही है. इसको लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. वहीं, इस बैठक को लेकर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि वर्ष 2024 में केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी. मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती है. 2025 में बिहार में भी महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. वहीं, नीतीश कुमार के पीएम कैंडिडेट होने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी यह कुछ तय नहीं है, लेकिन अभी विपक्षी एकता पूरे देश में हो इसको लेकर प्रयास चल रहा है।

IMG 20230830 WA0072

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस प्रयास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. सबसे पहले जरूरी है कि देश में जो नफरत फैलाने वाली शक्ति है, उसको कमजोर किया जाए।तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस बैठक में बहुत कुछ होने वाला है और निश्चित तौर पर जिस तरह से विपक्षी दल एकजुट हुए हैं उसको जनता का भी साथ पूरे देश में मिल रहा है और कहीं ना कहीं इस बार मोदी सरकार को गद्दी से उतारने में हम लोग सफल होंगे. देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से पूरी तरह से परेशान है. ऐसे में मोदी सरकार को गद्दी से हटाने को लेकर जनता भी ‘इंडिया’ गठबंधन को साथ दे रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post