BJP से टिकट कटने पर नाराज हुए जगदीश शेट्टार,आज दिल्ली में जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

 BJP से टिकट कटने पर नाराज हुए जगदीश शेट्टार,आज दिल्ली में जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

कर्नाटक विधानसभा के चुनावों के मतदान करीब हैं।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी उमीदवारों के नाम की घोषणा करने में लगे हुए है।इस बीच बड़ी खबर है कि बीजेपी ने चुनावों के लिए 189 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने इस सूची में 52 नए उम्मीदवारों पर दांव खेला है। तो वहीं, उन्होंने कई पुराने चेहरों को टिकट नहीं दिया है। जिससे सत्ताधारी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी होना शुरू हो गई हैं। टिकट न मिलने पर नेताओं के समर्थक विरोध पर उतर आए हैं।jp nadda 0वही दूसरी तरफ बता दें कि बीजेपी के बड़े नेता जगदीश शेट्टार को भी विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिला है जिससे वह बेहद ही नाराज हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की उम्मीदवारों की पहली सूची में शेट्टार का नाम नहीं है। ऐसे में जगदीश शेट्टार टिकट न मिलने पर दिल्ली जाएंगे और पार्टी के अध्यक्ष से इस मुद्दे पर बात करेंगे।वही आपकों बतातें चले कि कर्नाटक के सबसे बड़े नेता ने खुद यह जानकारी साझा की। जगदीश शेट्टार ने कहा कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने आज दिल्ली पहुंचुंगा। मुझे उम्मीद है कि उनसे मुलाकात कर सकारात्मक चीजें होंगी।bjp 1 उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में, पार्टी आलाकमान और राज्य के नेता सब कुछ निर्दिष्ट करेंगे।वहीं, इससे पहले जगदीश शेट्टार ने पार्टी से दोबारा फैसले पर विचार करने की मांग करते हुए कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे, भले उन्हें टिकट मिले या नहीं।वही आपको मालूम हो कि जगदीश शेट्टार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार के विधायक रह चुके हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post