पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग,4 की मौत,भगवंत सरकार ने मांगी रिपोर्ट

 पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग,4 की मौत,भगवंत सरकार ने मांगी रिपोर्ट
Sharing Is Caring:

पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन के भीतर फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्टेशन क्विक रिस्पॉन्स टीमों को एक्टिव कर दिया गया है और पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले एक राइफल और 28 कारतूस भी गायब हो गए थे.वही दूसरी तरफ मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग होने के बाद सुरक्षा दृटिकोण से सुरक्षा पर सवाल भी खड़े हो रहे है। वहीं पुलिस ने आतंकवादी घटना से इनकार किया है.सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह 4 बजे की है.bhagwantmaannewpic 1680877599 घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है. घटना के पीछे किसका हाथ है और मिलिट्री स्टेशन के भीतर यह घटना कैसे हुई इसे लेकर अभी तक पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्र बताते हैं कि हमलावर अभी भी मिलिट्री स्टेशन के अंदर ही छुपे हुए हैं. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.दूसरी ओर, पंजाब सरकार ने भी पंजाब पुलिस से फायरिंग की घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. पुलिस से जल्द से जल्द यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को देने को कहा गया है.1 99ऐसे में सुरक्षा में हुई चूक की वजह का पता लग जायेगा इसके साथ ही पंजाब सरकार ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस बीच आपकों जानकारी देते चले कि फायरिंग को लेकर स्थिति क्लियर करने के लिए चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर के आईजी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, लेकिन अब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय तय नहीं किया जा सका है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post